राजस्थान राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान अपना खाता सेवा’ (Rajasthan Apna Khata Jamabandi) के रूप में एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इस नई पहल के तहत लोग आसानी से अपनी जमीन का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा लोगों के लिए इन्टरनेट पर यह सेवा प्रदान की गई है. राजस्थान की अपना खाता सेवा के बारे में सभी जरुरी जानकारी आपके साथ इस लेख के माध्यम से साझा की जा रही है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं –
राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन सेवा लांच की जानकारी (Launched Details)
जानकारी बिंदु | जानकारी |
नाम | राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन सेवा |
लांच हुई | सन 2017 में |
किसके द्वारा चलती है | राजस्थान राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान निवासी |
अधिकारिक वेबसाइट | apnakhata.raj.nic.in |
राजस्थान अपना खाता आवेदन की प्रक्रिया (Rajasthan Apna Khata Check Name)
यहाँ हम आपके सामने जमाबंदी नक़ल या खसरा / खतौनी नक्शा का उपयोग करके अपनी जमीन की सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं –
- सबसे पहले आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/Home.aspx पर क्लिक करें. इस वेबसाइट में पहुँचने के बाद आप ‘अपना खाता’ विकल्प को देखें और उस पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें राजस्थान राज्य का नक्शा प्रदर्शित होगा. इस नक्शे में आप राजस्थान के सभी जिले की पूरी सूची को देख सकेंगे.
- इसके बाद आप अपने ‘जिले के नाम’ का चयन कर उस पर क्लिक कर सकते हैं. जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद आपको ड्राप बॉक्स मेनू से आपकी सम्बंधित तहसील या भू – अभिलेख का चयन करना होगा.
- एक बार आपने अपने जिले एवं तहसील का नाम चुन लिया इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे. इस पेज से आपको अपना जमाबंदी साल का चयन करना होगा.
- इसके बाद अंत में आपको आपने ‘गांव’ के नाम का भी चयन करना होगा. आप प्रदान किये गये विभिन्न विकल्पों में से अपने गांव के विकल्प का चयन कर सकते हैं या आप इसमें अपने गांव का नाम भी इंटर कर सकते हैं. जब आप अपने गांव के नाम का पहला अक्षर टाइप करते हैं तो इसमें आपको कुछ सामान्य जानकारी प्राप्त होगी. जैसे ही आपको अपने गांव की लोकेशन मिलेगी आप उस पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके पास अपने सम्बंधित खाता या खसरा का चयन करने का विकल्प होगा. बाद में आपको खाते का नाम का भी चयन करना होगा.
- फिर आप अंत में ‘नक़ल प्राप्त करें’ विकल्प का चयन करें और उस पर क्लिक करें. आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर जमाबंदी की एक सही कॉपी प्रदान की जाएगी. इसमें आपको अपनी जमीन के रिकॉर्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
- आप इस फाइल को डाउनलोड कर भी सकते हैं. और ‘सेव इट एट योर डेस्कटॉप’ पर क्लिक कर आप इसे आसानी से सेव कर इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
इस तरह से यह पूरी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आप ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल सेवाओं के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आप सीधे इस लिंक http://apnakhata.raj.nic.in/Home.aspx के माध्यम से अपने आरएसएन नंबर का उपयोग करके अपनी जमाबंदी नक़ल की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और इसके अलावा सभी नागरिक सीधे नोटिफाइड तहसील की पूरी सूची देखने के लिए इस लिंक http://apnakhata.raj.nic.in/content/docs/notified_tehsil.pdf पर क्लिक कर सकते हैं.
राजस्थान अपना खाता नकल – हेल्पलाइन नंबर (Rajasthan Apna Khata NAKAL – Helpline Number)
राजस्थान खाता नकल प्राप्त करने में कोई भी नागरिक को किसी भी प्रकार की कठिनाइयां हो रही हो, तो वे इस लिंक http://apnakhata.raj.nic.in/Home.aspx पर क्लिक करके राजस्व अधिकारीयों से सम्पर्क कर सकते हैं. यहाँ तक कि वे चाहे तो इस पर अपना फीडबैक भी इस लिंक http://apnakhata.raj.nic.in/feedback.aspx पर क्लिक करके दे सकते हैं.
विशेषताएं एवं लाभ (Features and Benefits)
- पहल की शुरुआत :- इस पहल की शुरुआत भूमि राजस्व अधिनियम, राजस्थान के तहत की गई है. जिसके चलते राजस्थान के सभी नागरिक अपने जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड की जानकारी की डुप्लीकेट कॉपी या नकल डाउनलोड कर सकते हैं.
- समय की बचत :- इस पहल से लोगों को पटवारी के पास जाने के लिए समय नहीं निकालना पड़ेगा, यह आप किसी भी समय घर बैठे देख सकते हैं. और साथ ही इस प्रक्रिया को सरल भी बनाया गया है जिससे लोगों को इसमें कोई परेशानी नहीं होगी.
- भ्रष्टाचार में कमी :- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई अपना खाता पहल से भ्रष्टाचार में कमी आयेगी. क्योंकि इसमें किसी भी व्यक्ति की जमीन के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित रहेगी.
- डिजिटल इंडिया :- इस पहल के चलते जमीन की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है जोकि डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ाया गया एक कदम है. साथ ही इससे पारंपरिक साधनों की तुलना में सूचनाओं को जल्दी और कुशलता से देखने की प्रक्रिया और सरल हो गई है.
अब राजस्थान का कोई भी नागरिक हो, अपनी जमीन के जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए उसे दर – दर नहीं भटकना पड़ेगा. क्योकि अब वह ऑनलाइन सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.
Other links –