Ujjwala Yojana List:- केंद्र सरकार द्वारा देश के एपीएल बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक परिवारों को सुरक्षित स्वच्छ रसोई इंधन प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ 1 मई 2016 में किया गया। इस योजना के अंतर्गत देश के उन सभी परिवार को गैस कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे जो आज भी प्रदूषित इंधन का प्रयोग करके खाना बनाते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया आदि स्पष्ट करने जा रहे हैं। Ujjwala Yojana से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें।
PM Ujjwala Yojana List 2023
इस योजना की शुरुआत देश के एपीएल बीपीएल एवं राशन कार्ड धारक परिवारों की महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराने के लिए की गई है। PMUY के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 1600 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस राशि का उपयोग करके वह आसानी से अपना एलपीजी गैस कनेक्शन खरीदने में सक्षम रहेंगी। PM Ujjwala Yojana को आरंभ करने का मुख्य लक्ष्य है कि आज भी वे सभी परिवार जो प्रदूषित इंधन का उपयोग करके खाना बना रहे हैं और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं उन्हें सुरक्षित स्वच्छ रसोई इंधन गैस मुहैया कराया जा सके। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
- देश के सभी आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराना भारत सरकार का लक्ष्य है।
- इस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार द्वारा बखूबी तरीके से निभाई जा रही है।
- यदि देश की कोई भी महिला इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहती हैं तो आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- 18 वर्ष की आयु या उससे अधिक आयु की महिलाएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के बाद वह अपना नाम PMUY List मैं खोज सकती हैं।
जन धन योजना खाता कैसे खोले
उज्ज्वला योजना लिस्ट के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
आरंभ तिथि | 1 मई 2016 |
योजना के लाभार्थी | देश के एपीएल बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक परिवार |
योजना का उद्देश्य | देश की गरीब महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराना |
योजना के लाभ | अशुद्ध ईंधन के उपयोग से होने वाली बीमारी और प्रदूषण को कम करना |
योजना का बजट | 8000 करोड़ रुपये |
आर्थिक सहायता | 1600 रुपये प्रति एलपीजी कनेक्शन |
मंत्रालय | पेट्रोलियम गैस मंत्रालय |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-2333-555/ 1906 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
आधिकारिक वेबसाइट | pmuy.gov.in |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List का उद्देश्य
जैसे कि हम सभी जानते हैं हमारे देश में अब भी काफी ऐसे लोग हैं जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पुराने असुरक्षित व प्रदूषित ईंधन का उपयोग कर खाना बनाते हैं। और ऐसे में प्रदूषित वातावरण होने के कारण लोगों को काफी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा देश की एपीएल बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। आर्थिक रुप से कमजोर परिवार की महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन खरीदने के लिए 1600 रुपये की धनराशि मुहैया कराई जाएगी।
- इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य है कि देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पुराने असुरक्षित व प्रदूषित इंधन से बचाया जा सके।
- सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले गैस कनेक्शन का उपयोग करके देश की महिलाएं तथा बच्चे सुरक्षित रहेंगे।
- PMUY के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद आप अपना नाम आसानी से प्रधानमंत्री उज्वला योजना लिस्ट में खोज सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना
पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी
इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी की सूची कुछ इस प्रकार है:-
- SECC 2011 के अंतर्गत लिस्टेड लोग
- एससी एसटी परिवार के लोग
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग
- अंत्योदय योजना के लाभार्थी
- वनवासी
- दीप में रहने वाले लोग
- नदी के दीपों में रहने वाले लोग
- अधिकांश पिछड़ा वर्ग
- चाय और पूछ चाय बागान जनजाति
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Benefits
इस योजना के तहत लाभ कुछ इस प्रकार हैं:-
- इस योजना की शुरूआत केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है।
- देश के वे सभी लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें मुफ्त में गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा।
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत केवल एपीएल बीपीएल एवं राशन कार्ड धारक महिलाएं ही शामिल है।
- देश के गरीब व्यक्ति जो इस योजना के अंतर्गत पात्रों हैं उन्हें 1600 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत लोगों को 3 महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर भी मुहैया कराए जाएंगे।
- प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के माध्यम से देश की महिलाओं को खाना बनाने में काफी आसानी पैदा होगी।
- देश के लगभग 8 करोड परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
- प्रदूषित इंधन के कारण होने वाली बीमारियों से देश के गरीब परिवारों को मुक्ति प्राप्त होगी।
- देश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को काफी मदद प्राप्त होगी।
- इस योजना के अंतर्गत देश के 18 वर्ष से अधिक वर्ष वाली महिलाएं आवेदन आसानी से कर सकती हैं।
- पीएम उज्जवला योजना को आरंभ करने का मुख्य लक्ष्य है कि देश के गरीब परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया करा के भारत सरकार का सपना पूरा किया जा सके।
- इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक लगभग 30 करोड़ लाभार्थियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
- यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको PM Ujjwala Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदन करने के बाद आप अपना नाम PMUY List में खोज सकते हैं।
- जिनका लाभार्थियों का नाम इस लिस्ट में शामिल होगा उन्हें मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
PM Ujjwala Yojana List 2023 में नाम चेक कैसे करें
वह व्यक्ति जो लाभार्थी सूची देखना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला लिस्ट देखने हेतु आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर पूछी की सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है जैसे State, District, Block तथा Panchayat
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपके सामने Ujjwala Yojana List खुलकर आ जाएगी।
- आप इस लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
Contact Us
इस योजना के तहत संपर्क विवरण कुछ इस प्रकार है:-
- कांटेक्ट करने हेतु आपको आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Contact Us के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आप से पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है जैसे नाम ईमेल आईडी फोन नंबर फीडबैक आदि।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Contact Us के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपके सामने कांटेक्ट डिटेल्स खुलकर आ जाएंगी।
Helpline Number
इस योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार हैं:-
- संपर्क करें- 1800-2333-555 / 1906