Aadhaar Card Update : भारत में रहने वाले हर एक भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड का होना बहुत ज्यादा आवश्यक है आधार कार्ड की जरूरत रोजमर्रा के हर एक काम में परती रहती है साथ ही सरकारी काम या फिर निजी काम हो इसमें आधार कार्ड का होना एक अनिवार्य होता है, आधार कार्ड को बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में माना जाता है और ऐसे में आधार कार्ड में अपनी जानकारी को अपडेट रखना भी काफी जरूरी हो जाता है , आज के इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड में अपनी जानकारी को ऑनलाइन के माध्यम से कैसे अपडेट करना है इससे संबंधित जानकारी देने वाले हैं साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन क्या कुछ सुधार कर सकते हैं एवं क्या कुछ सुधार करने के लिए आपको ऑफलाइन आधार सेवा केंद्र या आधार सुधार केंद्र जाने की आवश्यकता होगी |
अगर आपकी आधार कार्ड में आप की जन्म की तारीख यानी डेट ऑफ बर्थ गलत हो गई है तो आसानी से आप इसे सही कर सकते हैं | यह है तरीका इसे ही अपनाएं |
अगर आपके भी आधार कार्ड में जन्म की तारीख किसी कारण से गलत हो गई है, और आपको बार बार किसी अन्य आईडी का इस्तेमाल करना पड़ता है आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ आसानी से ठीक कर सकते हैं सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करनी होती है और बड़े ही आसानी से आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ अपडेट हो जाता है |
दरअसल, बहुत सारे लोग इस समस्या से परेशान हैं | आधार कार्ड पर डेट ऑफ बर्थ अपडेट कराने के लिए आपके तरीके मौजूद हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन |
जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए आवश्यक है कुछ डॉक्यूमेंट :-
आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है जिससे आप यह साबित कर सके कार्ड पर दिया गया आपका जन्म तारीख गलत है, डॉक्यूमेंट जैसे:- पासपोर्ट, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, या किसी भी सरकारी संस्थान द्वारा अन्यथा यूनिवर्सिटी द्वारा मार्कशीट या अन्य किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट जिससे जन्मतिथि साबित की जा सके |
Aadhaar Card Update ऐसे बदल सकते हैं अपनी जन्म तारीख
- 1. आधार कार्ड पर अपनी जन्म की तारीख बदलने के लिए सबसे पहले आपको इस पर क्लिक करना होगा |
- 2. आपको अपना आधार कार्ड मैं जो नंबर रजिस्टर्ड है वह डालना होगा और उस पर OTP जाएगी |
- 3. मोबाइल नंबर पर आए OTP को टाइप करना होगा और सबमिट करना होगा |
- 4. इसके बाद आपको तिथि अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- 5. भाषा का चुनाव करें |
- 6. आवश्यक डॉक्यूमेंट का चुनाव करें, कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट लग सकती है वह आप यहां पर क्लिक करके जान सकते हैं |
- 7. डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आपको URN नंबर मिल जाएगा,URN नंबर के जरिए आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस को जान पाएंगे |
आपको यह भी बता देते हैं कि इन सारी प्रक्रिया को आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको uidai.gov.in से Aadhaar Card Update फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इस फॉर्म को भरकर और साइन कर के साथ ही जरूरी दस्तावेज को इसके साथ लगा कर आपको पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा | Aadhaar Card dob Update , Aadhaar Card dob Update
बता देते हैं कि आप इस ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा Aadhaar Card Update के तहत अपना पता और मोबाइल नंबर दोनों अपडेट करा सकते हैं , हालांकि मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप आधार इनरोलमेंट एजेंसी का भी सहारा ले सकते हैं |
You can update the date of birth in your Aadhaar with a valid Date of Birth (DoB) Proof (refer: https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) having your name. You can update the Date of Birth (DoB) in your Aadhaar only once.
NAME UPDATE : Residents can update their name in Aadhaar through the existing process of enrolling by submitting valid document with slight modification as under. Aadhaar Card dob Update 1. Minor Name Edit / Change in initials, surname etc. Name can be updated twice in a lifetime.
The resident is authenticated using OTP on his/her registered mobile number. To complete the update process, resident needs to upload the supporting POA documents Doc Type: PDF SIze: 1.6MB , which will be verified against requested data at a later stage at UIDAI’s Update back-office by a Verifier.
As mentioned above, date of birth can be updated only once in the Aadhaar card. In addition to that, the change in date of birth will be allowed to the maximum range of plus or minus three years of the date of birth recorded during Aadhaar enrolment.