Mukhyamantri Charan Paduka Yojana:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी वर्ग के लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए नई नई सरकारी योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों के लिए एक नई योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। जिसका नाम मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना है। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों को लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत संग्राहक परिवारों को सरकार की ओर से विभिन्न तरह की सामग्री प्रदान की जाएगी। जिसमें बहनों और भाइयों को जूते, चप्पल, साड़ी, पानी की कुप्पी आदि प्रदान की जाएगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से MP Mukhyamantri Charan Paduka Yojana से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
Mukhyamantri Charan Paduka Yojana 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला सिंगरौली में 26 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के माध्यम से हितग्राहियों को विभिन्न तरह की सामग्री प्रदान की जाएगी। जिसमें चप्पल, जूते, साड़ी और पानी की बोतल प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक के परिवारों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना शुरू करने के साथ ही खुद अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहक को चप्पल और जूते पहनाए और इस योजना को मंजूरी प्रदान की साथ ही कहा कि इस योजना का लाभ व्यापक पैमाने पर लोगों को दिया जाएगा।
बहनों को बारिश के मौसम में तेंदूपत्ता एकत्रित करने के लिए जंगल विस्तार में भीग कर जाना पड़ता था। इसके लिए सरकार ने बहनों को छाता देने का वादा भी किया। किंतु इतने सारे छाते एक साथ नहीं दिए जा सकते है जिसकी वजह से महिलाओं को छाते की जगह 200 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
Ladli Behna Yojana Form
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Mukhyamantri Charan Paduka Yojana |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा |
कब शुरू हुई | 26 जुलाई 2023 |
लाभार्थी | राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहक नागरिक |
उद्देश्य | तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों को विभिन्न सामग्री प्रदान करना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | अभी उपलब्ध नहीं |
अधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च होगी |
MP Mukhyamantri Charan Paduka Yojana का उद्देश्य
मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के नागरिक बीड़ी निर्माण के लिए जंगल विस्तार में तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जाते हैं। और तेंदूपत्ता के माध्यम से बीड़ी निर्माण कर बाजार में बेचने से उन्हें आय प्राप्त होती है जिससे वह अपना जीवन निर्वाह करते हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने का है ऐसे लोग तेंदूपत्ता इकट्ठा करने के लिए जंगलों में नंगे पाव चले जाते हैं। जिसकी वजह से उनके पैरों में कांटे चुभने एवं छाले पड़ जाते हैं और कभी-कभी तो जहरीले कीड़े मकोड़े भी काट लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ता है उन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का शुभारंभ कर तेंदूपत्ता संग्राहक को लाभ प्रदान किया जाएगा। ताकि इन सभी भाई बहनों को जूते, चप्पल, साड़ी, छाता आदि सामग्री प्रदान कर सहायता मिल सके और उनका जीवन सरल हो सकेगा।
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को अलग-अलग सामग्री प्रदान की जाएगी। यह सामग्री वर्ष में एक बार दी जाएगी। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली सामग्री का विवरण नीचे दिया गया है।
भाइयों के लिए
- जूते
- पानी की बोतल आदि
बहनों के लिए
- साड़ी
- चप्पल
- छाता आदि।
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सामग्री की कीमत
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक को लाभ दिया जाएगा जिसके लिए उन्हें पानी की बोतल, जूता, छाता, चप्पल और साड़ी आदि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत संग्रह परिवारों को प्रदान की जाने वाली पानी की बोतल 285 रुपए की और 200 रुपए की कीमत का छाता प्रदान किया जाएगा। परिवार के एक पुरुष को 291 रुपए की कीमत का जूता और एक महिला को 195 रुपए की चप्पल दी जाएगी। वहीं इस योजना के तहत संग्रह परिवार की सभी महिला सदस्यों को 402 रुपए की कीमत की साड़ी प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रदान किए जाने वाले छाते की रकम को बहनों के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
Mukhyamantri Charan Paduka Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 जुलाई को मुख्यमंत्री स्वयं पादुका योजना का शुभारंभ किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों को लाभ दिया जाएगा।
- तेंदूपत्ता संग्राहक के परिवार को इस योजना के तहत अलग-अलग सामग्री प्रदान की जाएगी।
- मध्य प्रदेश के लाखों बहनों के साथ लाखों भाइयों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
- Mukhyamantri Charan Paduka Yojana 2023 के तहत भाइयों को जूते और पानी की बोतल प्रदान की जाएगी।
- वहीं इस योजना के तहत बहनों को साड़ी, चप्पल के साथ-साथ छाता खरीदने के लिए अलग से पैसे दिए जाएंगे।
- चरण पादुका योजना के अंतर्गत बहनों को छाता खरीदने के लिए 200 रुपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से बैंक खाते में भेजी जाएगी।
- लाभार्थी बहनों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
- इस योजना का लाभ प्राप्त कर अब तेंदूपत्ता संग्रह करने वाले भाई-बहनों को किसी भी मौसम में जंगलों में जाने के लिए किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- बिना किसी समस्या के तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जंगल विस्तार में जाया जा सकेगा।
- यह योजना तेंदूपत्ता संग्राहक को लाभ प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति में सहयोग करेगी।
- Mukhyamantri Charan Paduka Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन करना होगा।
लाडली लक्ष्मी योजना
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के लिए पात्रता
- मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत बहनों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- जंगल में रहने वाले तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहन ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- तेंदूपत्ता संग्राहक होने का सबूत
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
Mukhyamantri Charan Paduka Yojana 2023 के अंतर्गत मध्यप्रदेश के जो भी तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि फिलहाल सरकार द्वारा अभी इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है जल्द ही इस योजना को सरकार द्वारा लागू कर दिया जाएगा और आवेदन करने की जानकारी भी जारी कर दी जाएगी। जैसे ही सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में आवेदन करने की जानकारी सार्वजनिक की जाती है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे ताकि आप इस योजना में आवेदन कर अपने लिए जरूरी सामग्री सरकार से प्राप्त कर सके।
Mukhyamantri Charan Paduka Yojana FAQs
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्राहक करने वाले भाई बहनों को जूते, चप्पल, साड़ी, पानी की बोतल और छाता प्रदान किया जाएगा। जिसके माध्यम से उनका जीवन सरल हो सकेगा।
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना को सिंगरौली जिले में 26 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किया गया।
Mukhyamantri Charan Paduka Yojana का लाभ मध्यप्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के लोगों को मिलेगा। यानी तेंदूपत्ता संग्राहक भाई एवं बहनों दोनों को सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Mukhyamantri Charan Paduka Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा छाता खरीदने के लिए महिलाओं को 200 रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।