बिहार लघु उद्यमी योजना 2024: बिजनेस के लिए 94 लाख गरीब परिवार को 2-2 लाख रुपए

Bihar Laghu Udyami Yojana:- बिहार सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को स्वरोजगार हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा 94 लाख गरीब परिवार को 2-2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ताकि बिना किसी आर्थिक तंगी के गरीब नागरिक अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर सके। इस योजना के संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा 1250 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गई है।

अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक है स्वरोजगार हेतु वित्तीय सहायता राशि का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता क्या है और आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। तो आईए जानते हैं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत कौन-कौन से उद्योग को चिन्हित किया गया है। जिन पर वित्तीय सहायता का लाभ दिया जाएगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

बिहार सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उद्यम स्थापित करने के लिए 16 जनवरी 2024 को बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार लघु उद्यमी योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए प्रत्येक परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा लघु उद्यमी योजना के माध्यम से लगभग 94 लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा। इस योजना को लागू करने के लिए उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।

Bihar Laghu Udyami Yojana के तहत 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त करने के लिए गरीब परिवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद लाभुकों का रेंडम चयन किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए 1000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर गरीब नागरिक खुद का व्यापार शुरू कर आत्मनिर्भर होंगे। जिससे राज्य में भी बेरोजगारी की समस्या कम हो सकेगी।

बिहार बेरोजगारी भत्ता 

बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम   Bihar Laghu Udyami Yojana
शुरू की गई   बिहार सरकार द्वारा
संबंधित विभाग उद्योग विभाग बिहार सरकार  
लाभार्थी राज्य के गरीब परिवार  
उद्देश्य गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
सहायता राशि 2 लाख रुपए  
राज्य   बिहार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/  

Bihar Laghu Udyami Yojana का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर यानी गरीब परिवारों को उद्यमिता एवं स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। क्योंकि जाति आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 94,33,312 परिवार है जिनकी मासिक आय 6000 या उससे भी कम है। और इसी आय पर ही वह अपने और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। लेकिन अब राज्य सरकार बिहार लघु उद्यमी योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जिससे वह स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकेगें। यह योजना बिहार के नागरिकों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने में कारगर साबित होगी।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

 

तीन किस्तों में मिलेगी राशि

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई लघु उद्यमी योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को प्रदान की जाने वाली दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि लाभुकों को तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को पहली किस्त में 25 फीसद राशि प्रदान की जाएगी। दूसरी किस्त में 50 फीसद और तीसरी किस्त में शेष 25 फीसद राशि का लाभ दिया जाएगा। जोकि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। बिहार सरकार द्वारा इस योजना को 5 वर्षों के लिए लागू किया गया है। ताकि अधिक से अधिक गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मुहैया कराया जा सके।

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना

स्वरोजगार के लिए 62 उद्योग चिह्नित

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 62 उद्योग को चिन्हित किया गया है। जिनमें लकड़ी आधारित उद्योग, निर्माण उद्योग, हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग आदि उद्योग शामिल है इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, लॉन्ड्री, सैलून, दैनिक उपभोग की जरूरत जैसे सर्विस क्षेत्र को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।

बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों को आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि का लाभ दिया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत यह राशि तीन किस्तों में  दी जाएगी।
  • यह वित्तीय सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • इस योजना के संचालन हेतु बिहार सरकार द्वारा 1250 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • यह योजना अगले 5 सालों तक राज्य में लागू रहेगी।
  • राज्य के लगभग 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों के कम से कम एक-एक सदस्य को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।
  • वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु स्वरोजगार के लिए 62 उद्योग को बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।
  • इस योजना का संचालन बिहार उद्योग विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • Bihar Laghu Udyami Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • यह योजना केवल गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता का लाभ प्रदान करेगी।
  • बिहार लघु उद्योग योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक बिना किसी चिंता के खुद का रोजगार शुरू कर सकेगें।
  • अब बिहार के गरीब परिवारों को रोजगार शुरू करने हेतु लोन या कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • यह योजना सभी वर्गों के लोगों को बिना किसी भेदभाव के सहायता प्रदान कर आर्थिक स्थिति में सुधार करेगी। 

Bihar Laghu Udyami Yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक के परिवार की मासिक आय 6000 रुपए या उससे कम होनी चाहिए।
  • राज्य के सभी वर्गों के गरीब नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना

बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको उद्योग विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
बिहार लघु उद्यमी योजना
  • होम पेज पर आपको पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
बिहार लघु उद्यमी योजना
  • आपको इस पेज पर अपनी आधार संख्या और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही  आप क्लिक करेंगे आपके सामने उद्यमी योजना पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Laghu Udyami Yojana FAQs

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए कौन पात्र होगा?

बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए राज्य के सभी वर्गों के गरीब नागरिक जिनकी मासिक आय 6000 या उससे भी कम है इस योजना के लिए पात्र होंगे।

Bihar Laghu Udyami Yojana के तहत राज्य के कितने परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा?

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत राज्य के 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए की वित्तीय सहायता के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए कितने उद्योग को शामिल किया गया है?

Bihar Laghu Udyami Yojana के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए 62 उद्योग को शामिल किया गया है।

बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।