नशा मुक्त योजना पंजाब (Drug Addiction Scheme Punjab)
पंजाब भारत का एक ऐसा राज्य है, जहाँ ड्रग से जुड़े सबसे अधिक मामले सामने आते है. दूसरे राज्यों से तुलना कि जाये तो पंजाब नशीली दवाओं की लत और अन्य ड्रग से जुड़े मामलों में सबसे पहले आता है. पंजाब राज्य सरकार कई तरीके से इस मामले पर काम कर रहा है, ड्रग्स सप्लाई को कम करने और लोगों में जागरूपता फ़ैलाने के लिए सरकार पूर्ण रूप से तत्पर है.
नशा मुक्त योजना पंजाब
1 | नाम | नशा मुक्त योजना |
2 | योजना चलाई जा रही है | पंजाब राज्य सरकार |
3 | घोषणा की गई | जनवरी 2018 |
4 | जिले जहाँ योजना लांच होगी | अमृतसर, मोगा एवं ताम तरण |
आकड़ों के अनुसार पंजाब के हर जिले में एक न एक नशा मुक्ति केंद्र और सेंटर्स होते ही है. ये सारे केंद्र लोगों में नशा की लत को कम करने में मदद करते है. एक ताजा खबर के अनुसार पंजाब सरकार नशा मुक्त योजना राज्य में लागू करने का विचार कर रही है.
योजना का मुख्य उद्देश्य (Objective of the scheme)
योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है. सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य की युवा पीढ़ी को इस जहरीली दवा से बचाना है, क्यूंकि युवा ही आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दिखा सकती है.
नशा मुक्ति योजना मुख्य बिंदु
- आने वाली नशा मुक्त योजना का मुख्य उद्देश्य नशा की आदत से परेशान मरीजों का इलाज करना है, इसके साथ ही राज्य के युवाओं को ये शिक्षा देना है कि वे ऐसे नशायुक्त पदार्थो से दूर रहें, क्यूंकि ये इंसान के जीवन उनके परिवार को नष्ट कर देता है.
- पंजाब राज्य के शिक्षकों एवं डॉक्टर्स को विशेष रूप से सलाह दी गई है, साथ ही प्रशिक्षित किया गया है, जिससे वे स्कूल कॉलेज के बच्चों को नशा की आदतों से दूर रहने की सलाह दे सकें और इस आदत को दूर करने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में जाकर सही रीती से अपना इलाज करवाएं।
- कामकाजी मरीजों के लिए जो नशा के आदि है, एक अलग से कोर्स तैयार किया गया है. राज्य सरकार ने इस कोर्स की अवधि 3 साल की रखी है.
योजना काम कैसे करेगी (How it works)
नशा मुक्त योजना के अनुसार जो साल 2018 में लांच होने वाली है, पहले से चल रही OPD स्कीम में कुछ संशोधन के साथ आई है. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ विजय कुमार और विशेषज्ञ डॉ वरिंदर मोहन ने कहा है कि इस योजना के आने से जो मरीज काम करते है और अपने परिवार में आय का स्त्रोत है, उन्हें इस प्रोसेस के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बजाय वे एक विशेष कोर्स में भाग ले सकते हैं जो नशे की आदत से छुटकारा पाने के लिए विशेषज्ञ की टीम द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इस योजना के आने हजारों लाखों युवाओं और जो भी नशा की लत से परेशान: हैं, उनको लाभ मिलेगा। पंजाब में नशे के कारन कई घर टूट जाते है. सन 2017 में इस पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी आई थी “उड़ता पंजाब”, जिसमें मुख्य रूप से पंजाब में नशा को लेकर क्या हालात है, ये बताया गया था.