नरेगा मेट कैसे बनें (मनरेगा) भर्ती 2023 योग्यता NREGA Mate Application form in hindi

नरेगा मेट कैसे बने 2023 (एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता, वेतन, मजदूरी, लिस्ट, आईडी, योग्यता) (NREGA Mate, Met, Application form, Eligibility, Payment, MGNREGA List, Vacancy, Salary, Qualification, Guideline)mgnrega met bharti

महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत एक नई नौकरी शुरू की जा रही है जोकि नरेगा मेट बनने की है. नरेगा मेट को कोई मजदूरी का काम नहीं करना पड़ता बल्कि मजदूरों की गिनती एवं उनके देखरेख और मैनेजमेंट का काम करना होता है. इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि जिस तरह से बैंकिंग सुविधा की जानकरी लोगों तक पहुँचाने के लिए बैंक मित्र बनाये जाते हैं और उन्हें सरकार पैसे देती हैं ठीक उसी तरह से नरेगा मेट भी होते हैं. नरेगा मेट बनकर भी कई लोग पैसे कमा रहे हैं लेकिन अब भी बहुत से लोगों को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है उन्हीं लोगों की मदद करने के लिए हमारा यह लेख प्रस्तुत किया गया है. इसमें नरेगा मेट कैसे बन सकते हैं इसकी जानकारी भी दी गई है इसलिए इसे अंत तक पढ़कर इसके साथ जुड़िये.

Nrega mate kaise bane

नरेगा मेट (मनरेगा मेट) 2023 (NREGA Mate in Hindi)

नाम नरेगा मेट
योजना का नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
लांच सन 2005
लांच की गई तत्कालिक केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी गरीब मजदूर
मजदूरी 202 रूपये
टोल फ्री नंबर 1800111555

नरेगा मेट क्या है (What is NREGA MATE)

सन 2005 में तत्कालिक केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम यानि कि मनरेगा के तहत ऐसे लोगों को रोजगार की गारंटी दी गई जोकि गरीब मजदूर हैं और नौकरी करना चाहते हैं. इस योजना में शामिल होने वाले मजदूरों को जॉब कार्ड भी दिया जाता है और उन्हें रोज की रोज मजदूरी भी दी जाती है. पहले इस योजना के अंतर्गत 192 रूपये रोज की मजदूरी लाभार्थियों को मिलती थी, जिसे अब बढ़ा कर 202 रूपये कर दिया गया है. इस योजना में जुड़ने वाले मजदूरों को लाभ पहुँचाने एवं उनकी व्यवस्था करने में मदद करने के लिए नरेगा मेट बनाये गये हैं. ये नरेगा मेट अधिकारी होते हैं और प्रत्येक के अंडर में 40 मजदूर आते हैं. जिनके कार्य की देखरेख, उनकी अटेंडेंस लगाना आदि और भी कार्य करते हैं. इस कार्य को करने के बदलें में नरेगा मेट मजदूरों द्वारा किये गये कार्य का पूरा ब्यौरा लेते हैं.

मनरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम ऐसे देखें.

नरेगा मेट को क्या काम करना होता है (NREGA MATE Works)

  • नरेगा मेट का कार्य होता है कि वे उनके क्षेत्र में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों के कार्यों की निगरानी करना.
  • मजदूरों की हाजरी यानि अटेंडेंस लगाना, कि कौन कम पर आया है और कौन नहीं.
  • मजदूरों के काम का लिखित में एक रिकॉर्ड बनाना कि उस मजदूर ने कितना काम किया.
  • मजदूरों को रोज आने के बाद कम आवंटित करना.
  • नरेगा मेट के कार्यस्थल में 5 – 5 मजदूरों का समूह बनाया जाता है और समूह के आधार पर उन्हें कार्य दिया जाता है और समूह नहीं बन पाने की स्थिति में नरेगा मेट खुद ही उन्हें अपने अनुसार काम प्रदान करते हैं.
  • नरेगा मेट का सबसे पहला काम यह होगा कि वे मजदूरों का जॉब कार्ड देखें और जाँच करें कि सारी जानकारी है या नहीं, यदि नहीं है जानकारी तो उन्हें काम नहीं दिया जा सकता है.
  • नरेगा मेट को सभी मजदूरों की रोज की मजदूरी पूरी होने के बाद एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर लेने होते हैं.
  • नरेगा मेट का कार्य यह भी होगा कि वे सभी मजदूरों के कार्यों का निरिक्षण करें, और यदि किसी मजदूर को कोई कार्य करने में परेशानी आती हैं तो उन्हें उसके बारे में समझाना एवं उन्हें उत्साहित करना.
  • मजदूर यानि एक दिन में जितना काम करना होता है वह नहीं कर पाते हैं तो उन्हें दूसरे दिन उस कार्य को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने का कम नरेगा मेट का होता है ताकि उन मजदूरों की मजदूरी में कटौती न हो सकें.
  • यदि कोई मजदूर एक दिन का कम जल्दी खत्म कर दें तप नरेगा उससे हस्ताक्षर कराकर उसकी उस दिन की छुट्टी कर सकता है.
  • नरेगा मेट की यह जिम्मेदारी होगी कि वह यह देखे कि मजदूर रोज अपना जॉब कार्ड लेकर आयें इसके बिना उन्हें काम करने की अनुमति न दें.
  • इस योजना में मजदूरों जो केवल 100 दिनों का काम करने की अनुमति डी गई है नरेगा को यह देखना होगा कि उन्हें 100 दिनों से ज्यादा कम न दिया जाये.
  • नरेगा मेट का मजदूरों की शिकायत लिखने का भी कार्य होता हैं और उसके बाद उस पर अमल करना भी इन्हीं की जिम्मेदारी होती है.
  • मजदूरों को काम करने के बीच में कुछ देर का आराम भी दिया जाता है इसकी जिम्मेदारी भी नरेगा मेट की होती हैं. साथ में उन्हें यह देखना होता हैं कि मजदूरों को शुद्ध पानी मिले एवं उन्हें आराम करने के लिए छांव वाली जगह भी मिले.
  • यदि उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आती हैं तो उनके उपचार की व्यवस्था भी करें.

नरेगा मेट के लिए ट्रेनिंग मोड्यूल (NREGA Training)

नरेगा मेट को काम का चयन करने से पहले उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। वो जिस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, या फिर वो जिस कार्य में कुशल हैं उन्हें वहीं कार्य करने को दिया जाता है। इससे जुड़ी सारी जानकारी के लिए विभाग के अधिकारी लोगों तक आसानी से पहुंचा देते हैं। यह कार्य बिल्कुल निशुल्क है। जिसके बाद लोगों की नियुक्ति की जाती है।

मनरेगा की मजदूरी कितनी है जाने के लिए जरूर पढ़ें।

नरेगा मेट की भर्ती

नरेगा मेट की भर्ती के लिए लोगों का चयन किया जाता है, जोकि उनके प्रशिक्षण और कौशल के द्वारा किया जाता है। अगर उन्हें उसमें निकली भर्ती में से कोई भी काम नहीं आता तो उनका चयन नहीं किया जाता। नरेगा मेट के लिए लोगों का चयन इससे संबंधित विभाग के अधिकारी करते हैं। आपको बता दें खास बात ये है कि, इसमें उन लोगों को पहली प्राथमिकता दी जाती है, जो विधवा या फिर तलाकशुदा, विकलांग आदि महिलाएं हैं। इसमें अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण भी दिया जाएगा। इसमें से महिलाओं को 50% का आरक्षण दिया जाएगा। अगर इन श्रेणी की महिलाओं से ये कोटा पूरा नहीं भरता तो उसमें अन्य महिलाओं को भर्ती किया जाता है।

नरेगा मेट बनने के फायदे (Benefits)

  • नरेगा मेट बनने के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होती है सीधे पात्रता मापदंड पर खरा उतरते ही वे आवेदन कर सकते हैं.
  • उन्हें कोई भी मजदूरी का काम नहीं करना पड़ता बल्कि केवल देखरेख एवं लिखा पढ़ी का कार्य करना होता है.
  • नरेगा मेट की मजदूरी नरेगा मजदूरों की रोज की मजदूरी से ज्यादा होती है.

नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन करें, और पैसे कमायें.

नरेगा मेट बनने के लिए पात्रता (Eligibility)

भारत का नागरिक :-

नरेगा मेट केवल भारत का नागरिक ही बन सकता है जिसका उनके पास आईडी प्रूफ भी होना चाहिए.

10 वीं पास हो :-

नरेगा मेट कम से कम 10 वीं पास होना चाहिये, और यदि 8 वीं की बाद वह सीधे बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया हो तो उसे भी इसमें पात्र माना जायेगा.

गांव क्षेत्र का निवासी :-

नरेगा मेट गांव क्षेत्र का निवासी ही बन सकता है शहर में रहने वाले व्यक्ति को नरेगा मेट नहीं बनाया जायेगा.

जॉब कार्ड धारक :-

जिसके पास उनका जॉब कार्ड होगा उन्हें नरेगा मेट बनने की अनुमति दी जाएगी.

अन्य जगह काम करने वाला व्यक्ति :-

यदि कोई व्यक्ति कहीं और काम कर रहा है तो उसे नरेगा मेट बनने नहीं दिया जायेगा.

नरेगा मेट बनने के लिए दस्तावेज (Documents List)

आधार कार्ड :-

आवेदन करने वाले व्यक्ति को पहचान का प्रमाण देने के लिए अपना आधार कार्ड दिखाना आवश्यक होगा.

जॉब कार्ड :-

जिस व्यक्ति के पास उसका जॉब कार्ड मौजूद होगा वह नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन कर सकता है और जिसके पास यह नहीं है तो पहले इसे बनवाना आवश्यक है.

10 वीं की मार्कशीट :-

आवेदन का 10 वीं पास होना आवश्यक है इसलिए उन्हें 10 वीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करनी पड़ सकती है.

बैंक खाता :-

इस योजना में आवेदक का उसके खुद के नाम से बैंक में एक खाता होना भी आवश्यक है. इसके प्रमाण के लिए उन्हें बैंक की पासबुक की आवश्यकता पड़ सकती है.

पासपोर्ट आकार की फोटो :-

आवेदकों को फॉर्म में अटैच करने के लिए पासपोर्ट आकार की फोटो लगाना भी आवश्यक है.

उत्तर प्रदेश महिला मेट भर्ती बनकर 8 से 9 हजार रूपये प्रतिमाह कमायें.

नरेगा मेट के लिए अधिकारिक वेबसाइट (Official Website Form)

नरेगा मेट बनकर यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा, किन्तु इसके लिए कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है. आपको ऑफलाइन ही इसके लिए आवेदन करना होगा. इसलिए इसमें कोई भी अधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है. लेकिन यदि आप नरेगा योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं.

नरेगा मेट के लिए आवेदन करें (NREGA MATE Online Application)

  • नरेगा मेट बनने के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नहीं है इसके लिए ऑफलाइन ही आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने गांव की पंचायत में जाएँ वहाँ पर मौजूद अधिकारी से नरेगा मेट के लिये आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरें और उसमें सभी दस्तावेजों को भी अटैच कर दें. फॉर्म भर जाने के बाद एवं दस्तावेज भी सही से अटैच हो जाने के बाद फॉर्म को उसी अधिकारी के पास जमा कर दें.
  • इसके बाद आपको 40 मजदूरों की एक सूची तैयार करनी होगी ये 40 मजदूर वहीँ होंगे जो आपके अंडर में कार्य करेंगे.
  • उन मजदूरों के जॉब कार्ड की डिटेल भी आपके पास होनी चाहिये, आपको मजदूरों की सूची एवं उनके जॉब कार्ड की सूची सभी उसी ग्राम पंचायत में जमा कर देनी होगी.
  • फिर आपके फॉर्म एवं सभी पेपर्स की जाँच की जाएगी सब सही होने के बाद आपको नरेगा मेट बना दिया जायेगा, और फिर आप उसका कार्य शुरू कर सकते हैं.

पीएम रोजगार मेला योजना – 10 लाख जॉब्स निकली है, अभी करें आवेदन.

नरेगा मेट लिस्ट में नाम देखें (Check List)

  • नरेगा मेट लिस्ट को आप ऑनलाइन देख सकते हैं। जिसके लिए आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करना पड़ेगा। क्योंकि आपको जो भी जानकारी प्राप्त करनी है वो आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपको इसके बाद पंचायत वाले विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको ग्राम पंचायत के ऑपशन को जनरेट करना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर पूछी गई जानकारी सही तरह से भरनी होगी और अंत में प्रोसीड पर क्लिक कर सबमिट करनी होगी। क्योंकि इसको क्लिक करके ही आप आगे की जानकारी भर पाएगे।
  • वेबसाइट पर जाकर आपको वर्क वाले सेक्शन पर जाना पड़ेगा। जहां जाकर आपको कंसोलिडेट रिपोर्ट ऑफ पेमेंट टू वर्कर पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको वित्तीय वर्ष सूची की लिस्ट नजर आएगी। जो आपकी स्क्रीन पर खुलेगी। जिसमें आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। जिसको आपको जानना बेहद जरूरी है।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम और सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पेमेंट की सूची में अपने पेमेंट से जुड़ी जानकारी भी सर्च कर सकते हैं।

नरेगा मेट की गाइडलाइन (Guideline)

नरेगा मेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करना होगा। वहां जाने के बाद आपको सबसे पहले होम पेज खोलना होगा, जिसमें आपको सारी जानकारी दी गई होगी। इसपर जाकर आप नरेगा मेट गाइडलाइन वाले लिंक पर क्लिक करके आसानी से सारी जानकारी पढ़ सकते हैं।

श्रम सिद्धि योजना मध्यप्रदेश – सरकार दे रही प्रवासी मजदूरों को जॉब, जानिए क्या पात्रता.

नरेगा मेट आईडी देखें (NREGA MATE ID)

  • नरेगा मेट में अगर आप आईडी दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आप अपनी आईडी दिखा सकते हैं।
  • इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप डेटा एंट्री वाले सेक्शन पर जाकर अपने राज्य का चयन करें, जिसके बाद आप आगे की जानकारी को भर सकते हैं।
  • नरेगा मेट की वेबसाइट पर जो पेज खुलेगा उसमें फॉरगेट यूजर आईडी वाले लिंक पर क्लिक करना । जिसके बाद आप आईडी से जुड़ जाएगे। क्योंकि इसके बाद ही आप सारी जानकारी भर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर पूछी गई जानकारी जमा करनी होगी। जब आप अपनी जानकारी जमा करेंगे, उसके बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके फोन में ओटीपी आएगा जिसको आपको उसमें सबमिट करना होगा।
  • जैसे ही आप ओटीपी सब्मिट करेंगे तो वो वेरीफाई हो जाएगा, जिसके बाद आपको आपकी आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद आप आसानी से इस वेबसाइट पर विजिट कर पाएगे।

नरेगा मेट का वेतन कितना होगा (NREGA MATE Salary)

नरेगा मेट का प्रतिदिन वेतन अलग – अलग राज्य के आधार पर अलग – अलग निर्धारित होता है. क्योकि नरेगा मजदूरों का प्रतिदिन का वेतन हर राज्य में अलग – अलग होता है. अतः राज्य के नरेगा मजदूरों की मजदूरी पर निर्भर करेगा कि नरेगा मेट का वेतन कितना होगा.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार दे रही है फ्री में खाना एवं सहायता राशि, ऐसे प्राप्त करें.

नरेगा मेट के लिए टोल फ्री नंबर (Toll free Number)

यदि लाभार्थी को कोई दिक्कत होती है तो वह टोल फ्री नंबर 1800111555 पर कॉल कर सकता है. यहाँ इसे सभी जानकारी मिल जाएगी.

अतः गांव के लोगों के लिए रोजगार प्राप्त करने का यह बहुत ही बेहतरीन मौका है, सरकार द्वारा दिए जाने वाले यह अवसर आपके बहुत काम आ सकता है. इसलिए आप यदि गांव क्षेत्र में रह रहे हैं तो इस रोजगार का फायदा अवश्य उठायें.

FAQ

Q : नरेगा मेट किसे कहते हैं ?

Ans : मनरेगा मजदूरों के कार्य एवं उन्हें मजदूरी देने जैसी विभिन्न व्यवस्था वाले कार्य करने के लिए नरेगा मेट नियुक्त किये जाते हैं. जिनका कार्य मुख्य रूप से लिखा पढ़ी का होता है.

Q : नरेगा मेट की मजदूरी कितनी होती है ?

Ans : यह मनरेगा मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी पर निर्भर करता है, जोकि अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग होती है.

Q : नरेगा मेट की भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?

Ans : अपने गांव की पंचायत में जाकर.

Q : नरेगा मेट का पेमेंट कैसे देखें ?

Ans : जॉब कार्ड द्वारा ऑनलाइन देखा जा सकता है.

Q : नरेगा मेट का कार्य क्या है ?

Ans : अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले कम से कम 40 मजदूरों की देखरेख का कार्य.

अन्य पढ़ें –