राजस्थान इ-सखी योजना – डिजिटल ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 2023 (Get 2500/- for Smartphone) Rajasthan e-Sakhi Yojana in hindi – Digital Training Online Registration & Mobile App Download
राजस्थान सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है इ – सखी योजना . यह योजना डिजिटल साक्षरता बढाने के लिए आरम्भ की है , इस योजना में प्रदेश सरकार द्वारा 1.5 लाख महिला नागरिको को निशुल्क डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी . जिन उम्मीदवार को इस योजना में रूचि है वे इ- सखी मोबाइल एप को डाउनलोड कर के अपने मोबाइल से आवेदन पत्र भर सकते है . या esakhi.rajasthan.gov.in लिंक से भी इस योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है .
राजस्थान इ-सखी योजना
राजस्थान इ-सखी योजना मुख्य बिंदु
- इस योजना से महिला सशक्तिकारण होगा और प्रदेश की महिलाओ के ज्ञान में वृद्धि होगी .
- इसके लिए सरकार ने 1.5 लाख स्वयंसेवकों का नामांकन किया है जो कि अपने गाँव और शहर की कम से कम 100 महिलाओ को डिजिटल सेवाओ का उपयोग करना सिखाएँगे .
- इस योजना का प्रथम उद्देश्य है के गाँव के हर घर के कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षरता प्राप्त हो .
- सरकार का उद्देश्य है अधिक से अधिक नागरिक इस मिशन से जुड़े , यह मिशन मई 2018 से दिसेम्बर 2018 में रखा गया है .
- इ-सखी मोबाइल एप 12 एम बी का है और यह DoI & डिजिटल C , GoR द्वारा रन होगा .
राजस्थान इ-सखी डिजिटल ट्रेनिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( Rajsthan e-Sakhi Digital Training Online Registration)
इ-सखी में नामांकन करने के लिए एक परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है यह एक ओपन कॉम्पेटीटिव एग्जाम है .
निचे इ-सखी डिजिटल ट्रेनिंग में ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है :
- गूगल प्ले स्टोर की मदद से इ – सखी मोबाइल एप को सीधे डाउन लोड किया जा सकता है या अधिकृत वेबसाइट esakhi.rajasthan.gov.in
- डायरेक्ट लिंक : इ-सखी मोबाइल एप को इस लिंक की मदद से सीधे डाउन लोड किया जा सकता है https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.rajasthan.doit
- मोबाइल एप को डाउन लोड करने के बाद होम पेज पर “ ई – सखी बनिए ” पर क्लिक करे . इस नई विंडो में राजस्थान साइन ओन आइडेंटिटी (SSO ID) की मदद से लॉग इन कर सकते है .
- यदि नागरिक के पास एसएसओ आईडी नहीं है तो आवेदक “ साइन एप “ टेब पर क्लिक कर के एसएसओ आई डी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है .
- भामाशाह आई डी या आधार कार्ड या फसबुक आई डी या जीमेल आई डी की मदद से भी रजिस्टर कर सकते है.
एसएसओ आई डी के लिए अधिक जानकारी के लिए , अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करे
वेबसाइट – http://sso.rajasthan.gov,in/register
इ-सखी डिजिटल ट्रेनिंग योग्यता मानदंड ( e-Sakhi Digital Training Eligibility Criteria)
इ सखी डिजिटल ट्रेनिंग योजना में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को निचे दिए गए योग्यता मानदंड को पूर्ण करना होता है .
- आयु सीमा ( Age Limit ) : सभी आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए .
- शेक्षणिक योग्यता ( Education Qualification ) :उम्मीद्वार कम से कम 12वी पास होना चाहिए .
- सभी आवेदक की वैध भामाशाह आई डी होना चाहिए .
- उम्मीदवार के पास अपना खुद का स्मार्ट फोन होना चाहिए .
- आवेदक की एक वैध ईमेल आई डी होना चाहिए और आवेदक की सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी होना चाहिए .
डिजिटल साक्षरता मिशन सरकार और जनता के बीच में एक पुल की तरह है यह एक प्रभावकारी सेवा का वितरण है .
इ -सखी ट्रेनिंग सिलेबस और कोर्स की जानकारी ( e -sakhi Training Syllabus & Course Details)
उम्मीदवार सम्पूर्ण सिलेबस और कोर्स की जानकारी निचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकता है :-
सिलेबस ( Syllabus ) |
भामाशाह योजना |
भामाशाह स्वास्थ बिमा योजना या स्वास्थ बिमा योजना |
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना या सामाजिक सुरक्षा योजना |
इ-मित्र योजना |
इ – पी डी एस योजना या सार्वजनिक वितरण योजना |
राज संपर्क पोर्टल |
ट्रेनिंग कोर्स की अवधि एवं स्थान |
इ-सखी की सम्पूर्ण ट्रेनिंग के लिए 14 घंटे लगते है जो कि 7 दिन तक 2 घंटे प्रतिदिन में पूर्ण की जा सकती है . |
सरकार यह ट्रेनिंग राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन (RKCL) के अपने नजदीकी आईटी जीके ( ITGKs ) या आई टी ज्ञान केंद्र पर प्रदान करेगी . |
इ-सखी भूमिका , जिम्मेदारी और फायदे (e -Sakhi Roles , Responsibility & Benefits ) :
सरकार लोगो को ट्रेनिंग प्रदान कर रही है इस महत्त्वपूर्ण सेवा के उपभोग करने के लिए . यह योजना इस बात की पुष्टि करती है कि हर ट्रेन व्यक्ति अपने मोबाइल या इ-मित्र कीओस्क में डिजिटल सेवा का उपयोग कर सकता है. और सरकार के द्वारा शुरू की जा रही इन आईटी योज़ना में भी शामिल हो सकते है .
फायदे ( Benefits ) :
यह डिजिटल ट्रेनिंग पूर्णतया निशुल्क है और राज्य व्यापक मान्यता प्राप्त है . प्रत्येक इ-सखी को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और पुरुस्कार दिया जाएगा . इसमें सर्वश्रेष्ट स्वयंसेवक को मुख्य मंत्री वसुंधराराजे के साथ मिलने और कॉफ़ी पिने के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका प्राप्त होगा . अधिक जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जाए वेबसाइट – esakhi.rajasthan.gov.in
Update
राजस्थान सरकार राज्य को डिजिटल बनाने के लिए बड़े कदम उठा रही है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री जी ने भामाशाह डिजिटल परिवार योजना की घोषणा की थी, जिसके अंतर्गत NFSA में शामिल सभी लोगों को 1000 में स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। डिजिटल इंडिया कैंपेन को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने इ-सखी योजना के अंतर्गत एक बड़ा बदलाव किया है. अभी तक इस योजना में महिलाओं को सिर्फ ट्रेनिंग दी जाती थी, उन्हें कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी जाती थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है कि ई सखी में रजिस्टर सभी महिलाओं को 2500 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ये रूपए इन महिलाओं को मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए दिए जायेंगें, जो की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगें।
2 किश्त में दी जाएगी राशि (Installment Details)
- पहली किश्त के 1000 रूपए महिला(ई सखी) की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दी जाएगी.
- दूसरी किश्त के 1500 रूपए महिला(ई सखी) को किसी को प्रशिक्षण देने के बाद मिलेंगें.
Other articles –