राजस्थान गेहूं खरीदी 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Rajasthan Gehun Kharidi in Hindi)

राजस्थान गेहूं खरीदी 2023, रबी सीजन, फसल, पात्रता, दस्तावेज, न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान रजिस्ट्रेशन, आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री नंबर (Rajasthan Gehun Kharidi in Hindi) (Rabi Season, Farmer Crop Registration, Eligibility, Documents, Official Website, Toll free Number)

राजस्थान की राज्य सरकार ने राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम की घोषणा की है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा और मध्य प्रदेश में पहले ही यह कार्यक्रम घोषित हो चुका है। अब राजस्थान में भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी करेगी।‌ इसके लिए 2015 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं के रेट सरकार ने घोषित किए हैं। यदि आप एक किसान है और रबी सीजन की मुख्य फसल की खेती करते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। इसलिए सारी जानकारी जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें।

rajasthan gehun kharidi in hindi

राजस्थान गेहूं खरीदी 2023 (Rajasthan Gehun Kharidi in Hindi)

कार्यक्रम का नाम राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम
कहां शुरू हुआ राजस्थान में
किसने शुरू किया राजस्थान की राज्य सरकार ने
किसके लिए शुरू किया किसानों के लिए
उद्देश्य न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी सीजन में गेहूं की खरीद करना
गेहूं खरीद शुरू होने की तिथि 15 मार्च 2022
न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 प्रति क्विंटल
विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
हेल्पलाइन नंबर 18001801551

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम क्या है (What is Rajasthan Gehun Kharidi)

राजस्थान की राज्य सरकार ने रबी सीजन की मुख्य फसल की खरीदारी के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं पंजीकृत किसानों से खरीदेगी। इस समय गेहूं की कटाई का काम शुरू हो चुका है और जल्दी ही किसान मंडियों में गेहूं बेच सकेंगे।

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम एमएसपी रेट (MSP Rate)

राजस्थान में शुरू होने वाले कार्यक्रम के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रूपए प्रति क्विंटल की दर से राज्य सरकार किसानों से गेहूं की खरीदारी करेगी।

राजस्थान गेहूं खरीदी क्रय केंद्र (Kharid Kendra)

राजस्थान की राज्य सरकार ने गेहूं खरीदी के लिए क्रय केंद्र बनाए हैं। इससे किसानों को काफी सहूलियत होगी और आसानी के साथ अपना गेहूं बेच सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने इसके लिए 389 खरीद केन्द्रों का निर्माण करवाया है। सभी क्रय केंद्रों की पूरी लिस्ट किसानों को खाद्य विभाग की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम उद्देश्य (Objective)

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों का सामंजस्य पूर्ण और व्यापक विकास करना है। किसानों को आमतौर पर अपने गेहूं बेचने के लिए दलालों के शोषण का शिकार होना पड़ता है। इस वजह से उन्हें फसल की बहुत कम कीमत मिलती है। यही कारण है कि राजस्थान की राज्य सरकार ने गेहूं की खरीद के लिए कार्यक्रम शुरू किया है। इस प्रकार से राज्य के सभी किसान अपनी फसल को न्यूनतम दर मूल्यों पर बिना किसी समस्या के बेच सकेंगे।

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम लाभ (Benefit)

राजस्थान राज्य के द्वारा जो राजस्थान गेहूं खरीदी 2022 का कार्यक्रम शुरू किया गया है उसके लाभ इस प्रकार से हैं –

  • राज्य के किसान एमएसपी पर गेहूं बेच सकेंगे।
  • 2015 रूपए प्रति क्विंटल की दर से राज्य सरकार किसानों से गेहूं खरीदेगी।
  • किसानों को दलालों के माध्यम से गेहूं बेचने पर काफी नुकसान होता था जो कि अब नहीं होगा।
  • राज्य के किसानों की स्थिति आर्थिक रूप से सुधरेगी।

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम पात्रता (Eligibility)

राजस्थान गेहूं खरीदी 2022 कार्यक्रम के लिए जो पात्रता रखी गई है वह इस प्रकार से है –

  • इस योजना में ऐसे लाभार्थी जोकि राजस्थान राज्य के नागरिक है उन्हें लाभ मिलेगा।
  • इसके साथ ही ऐसे कैंडिडेट जिसने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया हो वह किसान होना चाहिए।

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम जरूरी दस्तावेज (Documents)

राजस्थान राज्य के जो किसान राजस्थान गेहूं खरीदी 2022 कार्यक्रम के तहत अपनी फसल बेचना चाहते हैं, उसके लिए उनके पास रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • बैंक की जानकारी के लिए पासबुक
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम वेबसाइट (Official Website)

यदि आपको राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम के बारे में कोई भी जानकारी जाननी है या फिर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको चाहिए कि आप राजस्थान खाद्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम किसान रजिस्ट्रेशन (Registration)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) –

राजस्थान राज्य के जो किसान इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपको चाहिए कि आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यह राजस्थान राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नीचे इंपोर्टेंट लिंक्स का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने अगला पेज आ जाएगा। यहां आपको FCI diport online system का एक विकल्प दिखेगा उसे आप सेलेक्ट कर दें।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल कर आएगा। आपको ‘किसान पंजीयन के लिए’ का ऑप्शन दिखेगा। यदि आपने पिछले साल रजिस्ट्रेशन करवाया हो तो यहां आप किसान पंजीयन नंबर डाल सकते हैं। और यदि आपने पिछले साल अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया, तो तब आपको नया रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • नया पंजीकरण करवाने के लिए आपको दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब वहां आपको अपने बारे में सारी जानकारी देनी होगी जैसे कि आपका नाम, बैंक की डायरी, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड इत्यादि।
  • इस प्रकार से आप आसानी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (Offline Registration) –

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यदि किसान ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में असमर्थ है, तो किसान ऑफलाइन माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है. इसके लिए किसान को राजस्थान खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यलय में जाकर खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद वे इसके लिए पात्र हो जायेंगे.

राजस्थान गेहूं खरीदी मंडी टोकन (Mandi Token)

राजस्थान की राज्य सरकार ने गेहूं खरीदी के लिए जो कार्यक्रम शुरू किया है, उसमें रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मंडी टोकन प्राप्त करना होगा। आपको बता दें कि बिना मंडी टोकन के आप अपने गेहूं नहीं बेच सकेंगे। इसके लिए जो प्रक्रिया है वह इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले लाभार्थी को राजस्थान की खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद कैंडिडेट को चाहिए कि वह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन कर ले।
  • लॉग इन करने के बाद लाभार्थी को अपने नजदीकी मंडी खरीद केंद्र के बारे में जानकारी डालनी होगी।
  • इसके अलावा किसान को अपनी फसल का नाम और मंडी में पहुंचने का टाइम भरना है। उसके बाद फिर आप इसे सबमिट कर दें।
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ठीक से दर्ज कर दें।
  • इस तरह से आपको आपका मंडी टोकन मिल जाएगा।

राजस्थान गेहूं खरीदी कब होगी (Gehun Kharid Date)

राजस्थान सरकार ने वहां के किसानों से गेहूं खरीदने के लिए 15 मार्च तारीख तय की है. 15 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू कर दी जाएगी. जो भी किसानों ने इसमें अपना पंजीकरण कराया वे अपनी फसल के साथ मंडी जाकर गेहूं बेचकर उसका सही मूल्य हासिल कर सकते हैं.

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम दिशा-निर्देश (Guidelines)

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम के लिए सरकार ने कुछ जरूरी दिशा निर्देश निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

  • खरीदी केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए खरीदी केंद्रों पर वेब कैमरा लगवाए जाएंगे और वीडियो भी बनवाई जाएंगी।
  • किसानों को नियमानुसार और सही तरीके से भुगतान हो, इसे सुनिश्चित किया गया है।
  • सभी खरीदी केंद्रों पर कोविड के नियमों का पालन किया जाएगा।
  • राज्य सरकार किसानों के लिए पानी और छाया का भी बंदोबस्त करेगी।
  • किसान जब भी कृषि मंडी जाएं तो वहां पर वह अपने गेहूं का सत्यापन जरूर करवा लें। इसी प्रकार से जब फसल बेचकर वापस जाएं तो अपने बिल का सत्यापन भी जरूर करवा लें।

राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम टोल फ्री नंबर (Toll free Number)

अगर आप राजस्थान में रहने वाले एक किसान हैं और राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप टोल फ्री नंबर 18001801551 या फोन नंबर 011-43527462 पर संपर्क कर सकते हैं।

FAQ

Q : राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम कहां शुरू किया गया है? Ans : राजस्थान राज्य में।

Q : राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम के अंतर्गत कितने बिक्री केंद्र खोले जाएंगे? Ans : 389

Q : राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की जानकारी कहां से पता करें? Ans : राजस्थान खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर।

Q : राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे? Ans : 12 मार्च 2022 से।

Q : राजस्थान गेहूं खरीदी कार्यक्रम के तहत किसान किस मूल्य पर गेहूं बेच सकेंगे? Ans : 2015 प्रति क्विंटल की दर से।

अन्य पढ़ें –