UP Vidhwa Pension Payment:- उत्तर प्रदेश राज्य की वह महिलाएं जो विधवा है और उन्होने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया है तो उन सभी महिलाओं के लिए यह खुशी की खबर है। क्योकिं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधवा पेंशन की राशी उनके बैंक खाते मे भेजना शुरू कर दिया है। अगर आप भी विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी है और आप भी अपनी पेंशन राशी चेक कर करना चाहते है। तो आपके लिए यह बड़ी खबर है। आपको बता दे कि इस बार रूकी हुई पेंशन की राशी भी भेजी जा रही है। UP Vidhwa Pension Payment Status Check करने के लिए आपको बैंक या कहीं जाने की आवश्यकता नही है।
आप अपने घर बैठे ही विधवा पेंशन राशी का ऑनलाइन स्टेट्स चेक कर सकते है। जिसमे बारे मे हमने पूरी जानकारी निचे दी गई है। जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से अपनी पेंशन का राशी चेक कर सकेगें।
UP Vidhwa Pension Payment 2024
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की विधवा निराश्रित महिलाओं एक निश्चित पेंशन राशी दी जाती है। प्रदेश की वह सभी निराश्रित महिलाओं जिन्होने विधवा पेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। और उनको पेंशन का लाभ प्राप्त होता है तो उन सभी महिलाओं को बता देना चाहते है अब विधवा पेंशन की तीसरी किस्त की राशी मिलना आरम्भ हो गई है। 2 दिसंबर से रूकी हुई अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह की पेंशन राशी भी बैंक खाते मे आना शुरू हो गई है। जो सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैक खाते मे डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रहा है। अगर आप भी अपनी विधवा पेंशन राशी का स्टेट्स चेक करना चाहती है तो
आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही अपना पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकेगें। इसके लिए अब आपको बैंक जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। जिसके बारे मे आज हम आपको निचे विस्तार से बताने जा रहे है। जिसके अपना कर आप आसानी से UP Vidhwa Pension Payment Status Check कर सकते है।
अटल पेंशन योजना
विधवा पेंशन की तीसरी क़िस्ता का पैसा मिलना शुरू
एंजेसी के अप्रुवल के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के विधवा पेंशन की तीसरी किस्त की राशी 2 दिसंबर से पात्र लाभार्थियो के आना शुरू हो चुका गया है। सभी लाभार्थियो की 300-300 रूपेय की धनराशी उनके बैंक खाते मे भेजी जा चुकी है। इसके साथ ही इस बार बकाया पिछली पेंशन राशी 4000, 6000, और 9000 रूपेय भेजा गया है। अगर आपको पिछली पेंशन राशी नही मिली है तो आपको इस बार रूकी हुई पेंशन की राशी भी अवश्य मिलेगा। जिसका स्टेट्स आप चेक भी कर सकते है। कि आपको विधवा पेंशन की राशी मिला है या नही। अगर नही मिली है तो कितनी राशी मिलेगी सभी जानकारी घर बैठे देख सकते है। इसके बारे मे निचे आपको पूरी प्रक्रिया के बारे मे बताया गया है। जिसे पढ़कर आप आसानी से UP Vidhwa Pension Payment Status Check कर सकते है।
UP Vidhwa Pension Payment Check
विधवा पेंशन पेंमट स्टेट्स चेक करने के लिए आपको अपने पेंशन रजिस्ट्रेशन नम्बर की आवश्यकता होगी। इस नम्बर से ही आप अपनी निराश्रित पेंशन राशी की भुगतान चेक कर सकते है।
कुटुंब पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन पेमेंट ऑनलाइन चेक कैसे करें
अगर आप विधवा पेंशन का पैमेंट स्टेट्स चेक करना चाहते है तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण कर आसानी से UP Vidhwa Pension Payment चैक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको PFMS Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको Track DBT Detail पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details का पेज खुलकर आ जाएगा।
- इसके बाद आपको Category में स्कीम का चयन करना है।, वृद्धा पेशन के लिए Any Other External System को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको DBT Status मे Payment पर क्लिक करना है।
- अब आपको Application Id अपना (रजिस्ट्रेशन नम्बर) दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर Search के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने Payment Details खुलकर आ जाएगी।
- अब आप इसमे अपना पैमेंट स्टेट्स देख सकते है।
- आपका Found Status- मे Approved by Agencies होना चाहिए।
- Treasury Status- Treasury Signed होना चाहिए।
- इसके बाद File Status- Bank Received होना चाहिए। कि आपका पेंशन का पैसा बैंक मे भेज दिया गया है।
- अगर आपका File Status मे Payment Pending दिख रहा है तो आपको प्रतिक्षा करनी है। जल्दी ही आपका Payment Transfer कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार आप अपना पैमेंट स्टेट्स ऑनलाइन चेक कर सकते है।
UP Vidhwa Pension Payment FAQs
विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं को 300 रूपेय मासिक पेंशन दी जाती है।
Vidhwa Pension की तीसरी किस्त 2 दिसंबर से जारी की जा रही है।
ऑनलाइन।
विधवा पेंशन पेंमेंट स्टेट्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/ है।