UPI ATM: ATM Machine से बिना एटीएम कार्ड के UPI से निकाले कैश, जानें अन्य जानकारी

UPI ATM:- दौस्तो- अगर आप भी पैसे निकालने के लिए ATM Card का उपयोग करते है। तो आज हम आपको एटीएम के एक नए Features के बारे मे बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप बिना एटीएम कार्ड के UPI ATM की सहायता से पैसा निकाल सकेगें। क्योकिं एटीएम ने एक ऐसा नया फिचर लॉन्च किया है। जिसे यूपीआई एटीएम के नाम से जाना जाएगा। इसके माध्यम से आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम मशीन से रूपेय निकाल सकते है। आपको बता दे कि यूपीआई एटीएम से पैसा निकालने के लिए आपको अपना UPI Registration करना होगा। तभी आप यूपीआई एटीएम की सहायता से बिना कार्ड पैसे निकाल सकेगें। जिसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस लेख को ध्यानपूर्वक अन्त तक पढ़ना होगा। ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सके। और इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके।

UPI ATM

ATM Machine से बिना एटीएम कार्ड के UPI से निकाले पैसे, जाने क्या है नया फिचर और पूरी प्रक्रिया?

सभी एटीएम यूजर्स व यूपीआई यूजरो के लिए एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है जिसके तहत आप किसी भी एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड के ही पैसे निकाल सकते है। इसके लिए अब आपको एटीएम कार्ड की नही बल्कि यूपीआई आईडी की आवश्यकता होगी। UPI ATM से रूपेय निकालने के लिए आपको यूपीआई रजिस्ट्रेशन करना होगा। तभी आप इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। क्योकिं अब सभी एटीएम मे यूपीआई एटीएम सर्विस को शुरू कर दिया गया है। यानी अब आप अपने एटीएम मशीन से बिना किसी एटीएम कार्ड पैसा निकाल सकता है। और वह भी केवल अपना यूपीएआई नम्बर से ही। इस नई सुविधा का लाभ आप सभी को प्राप्त हो सके। इसके लिए हम आपको विस्तार से सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे मे बताने जा रहे है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़े।

Axis Bank Loan New Yojana

UPI ATM के बारे मे जानकारी

Name of Article UPI ATM
Type of Article Latest Update
Article Useful for All over UPI User

संक्षिप्त परिचय

  • सबसे पहले हम आप सभी यूपीआई यूजरो को बता देना चाहते है। यूपीआई एटीएम सर्विस को शुरू कर दिया गया है। अब आप अपने ATM मशीन से बिना किसी एटीएम कार्ड के पैसा निकाल सकते है। इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता नही पड़ेगी। आप अपने UPI ID से ही एटीएम से पैसा निकाल सकते है।

जन धन योजना खाता कैसे खोले

अब ATM Card Less करें रूपयो की निकासी

  • यूपीआई लॉन्च होने के बाद कार्डलैस ट्रांजेक्शन की बात कहीं थी। लेकिन अब तकनीकी क्षेत्र मे एक और क्रान्ति आई है। जिसमे अब ATM Card Less पैसो की निकासी कर सकते है। जिसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ आपके यूपीआई आईडी की आवश्यकता होगी। और आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम मशीन से पैसा निकाल पाएगें।

UPI ATM से पैसे निकालने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ATM Machine जाना है।
  • अब आपको यहां पर UPI Cardless Cash / QR Cash का विकल्प मिलेगा।
  • आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको QR Code मिलेगा जिसे आपको अपने UPI से स्कैन करना है।
  • इसके बाद आपको जितने रूपेय निकालने है। उस राशी को दर्ज करना है।
  • अन्त मे आपको अपना UPI PIN दर्ज करना है। और बिना एटीएम कार्ड का उपयोग किये ही आप आसानी से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेगें।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

अंत मे हमने आपको विस्तार से यूपीआई एटीएम के बारे मे बताया ताकि ताकि इस सुविधा का पूरा लाभ प्राप्त कर सके।

निष्कर्ष-

आप सभी यूपीआई यूजरो को हमने विस्तार से न केवल UPI ATM के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको बिना ATM कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकालने के बारे मे बताया ताकि आप अपने अपने ATM Machine से अपने यूपीआई की सहायता से रूपेय निकाल सके।

FAQs

Who launched UPI ATM?

Hitachi Payment Service UPI-ATMs may completely replace debit card in the future as the major usage of Debit cards is to draw money from ATMs. Last Week, Hitachi Payment Service launched the country’s first UPI based ATM at the Global Fintech Fest in Mumbai.

What is UPI ATM?

The UPI-ATM is an Interoperable Cardless Cash Withdrawal (ICCW) Service that facilities participating bank’s customers who are live in UPI, to withdraw cash from any participating bank’s ATMs (Enable for UPI-ATM) with out using their card.