Seekho Aur Kamao Yojana 2024: जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार देश के विकास के लिये अनेक योजनाओं की शुरूआत करती है। इन सभी योजनाओं से सरकार देश के हर एक व्यक्ति का विकास चाहती है। सरकार देश के हर क्षेत्र और हर वर्ग को प्रगति की ओर ले जाना चाहती है। इसलिए सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करती है। सरकार द्वारा एक ऐसी ही योजना 2013 -14 में शुरू की गई थी। जिसका नाम सीखो और कमाओ योजना है। और यह योजना आज भी बरकरार है। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के सभी वर्गों के लोगों का कौशल विकास करेगी और उन्हें बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को ज्यादा मिलेगा।
आज हम आपको इस लेख के द्वारा Seekho Aur Kamao Yojana 2024 के बारे में बताएंगे, इस योजना के मुख्य विचार, उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढें।
Seekho Aur Kamao Yojana 2024
हमारी सरकार द्वारा सीखो और कमाओ योजना 2024 की शुरूआत की गई है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2013 – 14 में की गई थी। सरकार इस योजना के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों का कौशल विकास करेगी जिससे कि सभी वर्गों के लोगों को रोजगार मिलने में आसानी हो। इस योजना का सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को प्राप्त होगा। Seekho Aur Kamao Yojana के अंतर्गत लोगों को आधुनिक तकनीक का ज्ञान दिया जाएगा। साथ ही उन लोगों को साफ्ट स्किल, लाइफ स्किल और तकनीकी कौशल के बारे में विस्तारपूर्वक सिखाया जाएगा। इन प्रशिक्षण की अवधि पूरे तीन माह की होगी। और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अधिकतम 1 वर्ष की अवधि तय की गई है। इस योजना का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
सीखो और कमाओ योजना के मुख्य विचार
योजना का नाम | सीखो और कमाओ योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | भारत सरकार द्वारा |
कब शुरू की गई | 2013 – 14 |
विभाग | अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय |
लाभार्थी | अल्पसंख्यक वर्ग के लोग |
उद्देश्य | सभी वर्गों को कौशल विकास प्रशिक्षण देना और अधिक से अधिक रोजगार के मौका प्रदान करना |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | Offline |
अधिकारिक वेबसाइट | http://seekhoaurkamao-moma.gov.in/Index.aspx |
सीखो और कमाओ योजना का उद्देश्य
सरकार द्वारा 2013 -14 में शुरू की गई सीखो और कमाओ योजना का उद्देश्य भारत देश के अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों का कौशल प्रशिक्षण कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। सरकार इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक वर्गों के लोगों का विकास करेगी और उन्हें बेहतर से बेहतर रोजगार दिलवाने का प्रयास करेगी। सरकार इस योजना के तहत देश की बेरोजगारी को कम करने पर ध्यान देगी।
Seekho Aur Kamao Yojana
आप सभी को ज्ञात है की अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित परिवारों में पारम्परिक कौशल के अनुसार व्यापार होता है। लेकिन इन व्यवहारों की मांग बाजार में कम – बरती होती रहती है। और कमी के समय इन लोगों को बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार इस योजना के अंतर्गत उनके पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देगी और उन्हें आधुनिक मशीनों के प्रयोग के बारे में बताएगी। और साथ ही सरकार उनके द्वारा तैयार किये गए सामान को बाजार की मांग की सहायता से अच्छे दामों में बिकवाने का प्रयास करेगी। कुल मिलाकर इस योजना का उद्देश्य इस देश का विकास और इस देश के लोगों का विकास है।
सीखो और कमाओ योजना के लाभ और विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा Seekho Aur Kamao Yojana 2024 की शुरूआत की गई है।
- इस योजना की शुरुआत वर्ष 2013 – 14 में की गई थी।
- सरकार इस योजना के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों का कौशल विकास करेगी जिससे कि सभी वर्गों के लोगों को रोजगार मिलने में आसानी हो।
- इस योजना का सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को प्राप्त होगा।
- Seekho Aur Kamao Yojana के अंतर्गत लोगों को आधुनिक तकनीक का ज्ञान दिया जाएगा।
- इस योजना का उद्देश्य इस देश का विकास और इस देश के लोगों का विकास है।
- साथ ही उन लोगों को साफ्ट स्किल, लाइफ स्किल और तकनीकी कौशल के बारे में विस्तारपूर्वक सिखाया जाएगा।
- इन प्रशिक्षण की अवधि पूरे तीन माह की होगी।
- कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अधिकतम 1 वर्ष की अवधि तय की गई है।
- सरकार इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक वर्गों के लोगों का विकास करेगी और उन्हें बेहतर से बेहतर रोजगार दिलवाने का प्रयास करेगी।
- सरकार इस योजना के तहत देश की बेरोजगारी को कम करने पर ध्यान देगी।
फ्री सिलाई मशीन योजना
Seekho Aur Kamao Yojana 2024 में दी गयी राशि
- इस स्कीम में लगने वाली कुल लागत की 5% संबंधित पीआईए को प्रदान की जाएगी।
- ये एक तरह की प्रोत्साहन राशि है जो इस योजना को पूरे दिशा निर्देशों के साथ पालन करते हुए समय पर पूर्ण किया जाएगा।
- जो भी प्रशिक्षु गैर आवासीय प्रोग्राम सुविधा में एंडरोल करना चाहते हैं उन्हें 10 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे और जो प्रशिक्षु आवासीय प्रोग्राम में एनरोल करना चाहते हैं उन्हें 13 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
- उन प्रशिक्षुओं को तीन माह तक 1500 रुपये की राशि, भोजन एवं आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
- कच्चा मटेरियल उपलब्ध कराने पर 2 हजार रुपये संगठन को उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी को हर माह 750 रुपये की तनख्वाह भी प्राप्त होगी।
- जो भी लाभार्थी गैर आवासीय प्रशिक्षकों की कैटेगरी में आते हैं उन्हें 1500 रुपये की तनख्वाह प्राप्त होगी।
Seekho Aur Kamao Yojana के लिए पात्रता मापदंड
- इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक को ही दिया जाएगा।
- सीखो और कमाओ योजना के लिए आवेदक की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ 45 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति को ही दिया जाएगा।
- जो भी इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है उसे पांचवीं पास होना आवश्यक है।
- योजना का लाभ सभी वर्गों के लोगों को दिया जायेगा।
- इस योजना के द्वारा सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को प्रदान होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
सीखो और कमाओ योजना 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सीखो और कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट Ministry of Minority Affairs seekhoaurkamao-moma.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको एक ट्रेनी आवेदन पत्र का विकल्प दिखेगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एक आवेदन पत्र खुल जाएगा। आपको इस आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवाना है।
- प्रिंटआउट निकलवाने के बाद आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
- साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना है।
- आपको इस पत्र को नजदीकी संबंधित कार्यालय में जमा कराना है।
- अब आपकी Seekho Aur Kamao Yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त हुई।
लॉग इन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Seekho Aur Kamao Yojana की आधिकारिक वेबसाइट Ministry of Minority Affairs पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी पोर्टल में लॉग इन करने की प्रक्रिया समाप्त हुई।
Seekho Aur Kamao Yojana FAQs
Ans 1 – सीखो और कमाओ योजना 2013 – 14 शुरू की गई थी।
Ans 2- इस योजना का सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को प्रदान होगा।