|UP| विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म Pdf, लाभ व पात्रता

Vishwakarma Shram Samman Yojana:- उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने हेतु मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सभी श्रमिकों को रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण मुहैया कराया जाएगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज़, आवेदन की प्रक्रिया स्पष्ट करने जा रहे हैं। UP Vishwakarma Shram Samman Yojana से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा आर्टिकल अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023

इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों  की आर्थिक स्थिति सुधारने की ज़िम्मेदारी ली है। UP Vishwakarma Shram Samman Yojana में पारंपरिक कारीगरों व दस्तकरो जैसे बढ़ाई, दर्जी, टोकरी बुनने वाला, नाई, सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि मज़दूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। सरकार सभी पारंपरिक मजदूरों और हस्तशिल्प कारीगरों को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग की सुविधा भी दे रही है‌। जिससे कि उनके कामों में सिद्धि आए और उनकी कला और अधिक निखर जाए।

  • आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना का लाभ प्रतिवर्ष 15 हज़ार से भी ज्यादा लोग उठा पाएंगे अर्थात यह योजना 15 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों को रोज़गार प्रदान करने में सक्षम है।
  • उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा ही उठाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि उनके बैंक अकाउंट में ही प्राप्त होगी।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के मुख्य तथ्य

इस योजना के मुख्य तथ्य निम्नलिखित है:-

योजना का नाम उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023
किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
योजना का उद्देश्य मजदूरों और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना का लाभ 10 हज़ार से लेकर 10 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना के लाभार्थी मज़दूर और आर्थिक रूप से कमजोर कारीगर
लाभार्थियों की संख्या 21,000
योजना का बजट 10000 से 1000000 तक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर 1800 1800 888 (+91) 512-2218401 / 2234956
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य 

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश के लोगों के आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर जो अपने व्यवसाय के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करके अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा पाएंगे। UP Vishwakarma Shram Samman Yojana को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हस्तशिल्प, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची और पारंपरिक कारीगरों के सभी व्यापारियों को प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाना है। इस योजना के तहत सरकार इन मजदूरों को 6 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पारंपरिक स्थानीय कारीगरों और दस्तकारों छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

  • प्रदेश के लगभग 40% जनसंख्या मज़दूरी करके अपना जीवन यापन करती है सरकार इन सभी लोगों के कारोबार को बढ़ाने में सहायता प्रदान करना चाहती है।
  • उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा सम्मान निधि योजना के जरिए सरकार सभी आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों की सहायता करना चाहती है।
  • इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मशहूर हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देना भी सरकार का उद्देश्य है।

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत साक्षरता कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों और पारंपरिक श्रमिकों के लिए Vishwakarma Shram Samman Yojana का शुभारम्भ किया है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से अपना रोजगार शुरू करने के लिए छह दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा रोजगार स्थापित करने के लिए  तहत 10 हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। मिर्जापुर जिले के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त वीके चौधरी जी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत बताया कि जिले के सभी नागरिक जिन्होंने।इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है और आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कर दी है।

  • उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में उपायुक्त उद्योग कार्यालय, ऐसे सभी आवेदको की साक्षरता का आयोजन करेगा।
  • यह साक्षरता 4 जून 2021 और 5 जून 2021 को सुबह 11 बजे होगी।
  • उद्योग एवं उद्यम संवर्धन केंद्र की चयन समिति द्वारा इस साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गई

17 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर योजना के लाभार्थियों को प्रशिक्षण टोल पर एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभार्थियों को त्रण वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के परंपरागत दर्जी बढ़ाई टोकरी बुनकर सुनार लोहार कुम्हार हलवाई मोची कारीगर आदि जीविका के साधन प्रदान किए जाते हैं। इस कार्यक्रम के अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल थे जिनके द्वारा लाभार्थियों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 21000 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट उपलब्ध कराई गई।

Benefits Of Uttar Pradesh Vishwakarma Shram Samman Yojana

इस योजना के लाभ निम्नलिखित हैं:-

  • इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आरंभ की गई है।
  • राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक व्यापारियों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची और हस्तशिल्प की कला करने वालों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश के तहत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और साथ ही रोज़गार स्थापित करने के लिए 10 हजार रूपए से 10 लाख रूपए की राशी भी दी जाएगी।
  • Uttar pradesh Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत 15,000 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • राज्य के सभी पारंपरिक मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद की धनराशि सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में जाएगी।
  • इसके लिए आवश्यक है कि व्यक्ति का स्वयं का बैंक में खाता हो।
  • इस योजना में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिससे वह इस योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आप उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करवा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की विशेषताएं

राज्य सरकार द्वारा की गई इस योजना की विशेषताएं कुछ इस प्रकार दे रखी है:-

  • व्हाट इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत श्रम मजदूरों को ट्रेनिंग तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर लघु या मध्यम उद्यम विभाग द्वारा दी जायेगी।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत सभी योग्य कारीगरों को 6 दिन तक फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो सकें।
  • इस योजना में ट्रेनिंग के दौरान, कारीगरों के रहने और खाने-पीने का खर्च भी सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • Vishwakarma Shram Samman Yojana Uttar Pradesh के अंतर्गत ट्रेनिंग के समय मजदूरी दर के समान कारीगरों को वित्तीय सहायता भी प्रदान कराई जायेगी।
  • इस योजना में मजदूरों और कारीगरों की कला को निखारने एवं उनके कामों में सिद्धि प्रदान करने के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा उठाया जाता है।
  • यह योजना 15 हज़ार से अधिक लोगों को रोज़गार प्रदान करने में सक्षम भूमिका अदा कर रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण व शहरी कारोबारियों और को हज़ार से लेकर 10 लाख तक की धनराशि प्रदान की जा रही है जिससे वह अपने कारोबार को बढ़ा सकें।
  • यह योजना सभी परंपरागत मज़दूरों और दस्तकारों के विकास एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने में बहुत अहम भूमिका निभा रही है।
  • इस योजना में अगर आप लोग भी आवेदन करना चाहते हैं तो इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करवा सकते हैं।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश के तहत पात्रता

वह सभी व्यक्ति को इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:-

  • इच्छुक लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए।
  • योजना में सभी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं क्योंकि शैक्षणिक योग्यता का योजना से कोई मतलब नहीं है।
  • यदि आप राज्य सरकार की अन्य किसी योजना का लाभ प्राप्त कर रहे होंगी तो आपको इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
  • Vishwakarma Shram Samman Scheme के अंतर्गत एक परिवार में केवल एक ही सदस्य योजना का लाभ ले सकता है।

Important Documents

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ये है:-

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • पिछड़ा वर्ग
  • पारंपरिक कारीगरी से जुड़े होने का प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 

इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

Vishwakarma Shram Samman Yojana
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑप्शन दिखाई देगा।
यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुल जायेगा।
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Scheme Name, Date of Birth, Mobile Number, Father’s Name, State, Email Id, District आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन करने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन करने की प्रक्रिया देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है :-

  • पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन करने हेतु आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा :- Click Here
Vishwakarma Shram Samman Yojana
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर के होम स्क्रीन पर नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन दिखेगा। आपको इसमें Username Password तथा Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका लॉगिन हो जायेगा

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

वह सभी व्यक्ति जो आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना अनिवार्य है:-

  • आवेदन की स्थिति देखने हेतु आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा :- Click Here
आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति देखना के लिए फॉर्म दिखाई देगा
  • आपको उसमे आपको अपनी आवेदन Enter Number होगी।
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जायेगा।

Contact Information

इस योजना में संपर्क विवरण कुछ इस प्रकार दे रखा है:-

  • पता: – Directorate of Industries, Grand Trunk Road Kanpur, Uttar Pradesh
  • हेल्पलाइन नंबर : 1800 1800 888 (+91) 512-2218401 / 2234956
  • ईमेल आईडी: – dikanpur@nic.in  /dikanpur@gmail.com